खेलकूदचुरूताजा खबर

पैरा एशियन गेम में देपालसर के लाडले राकेश भैड़ा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चीन के होंग्जाऊ शहर में आयोजित चौथे पैरा एशियन गेम में आयोजित 1500 मीटर दौड़ में जिले के देपालसर के लाडले राकेश भैड़ा ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और गांव का नाम रोशन किया। राकेश ने मंगलवार को टेलीफोन पर परिजनों को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता 22 से 29 अक्टूबर तक चलेगी।राकेश ने पदक जीतने का श्रेय पिता मूलाराम भैड़ा और कोच महावीर सैनी के बड़े भाई रतनलाल को दिया। राकेश के पदक जीतने पर गांव खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामवासियों के राकेश के पदक जीतने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। सरपंच बलवीर ढाका ने बताया कि गांव के युवा का कांस्य पदक जीतने से ग्रामीण युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सफर कैसा भी हो, लेकिन जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। जो युवा खेल में भाग लेगा एक दिन वह जरूर जितेगा। इस मौके पर जगदीश गोदारा, विरेन्द्र गोदारा, श्योपुरा सरपंच ताराचन्द भाम्बु, सतुराम बुरड़क, राधेश्याम सारण, कनीराम भैड़ा, विजय कुमार भैड़ा और फिरोज ने राकेश के कांस्य पदक जीतने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।

Related Articles

Back to top button