झुंझुनूं, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने शनिवार को सीकर जिले की तीन 108 एम्बुलेंस का औचक निरीक्षण किया। डॉ सर्वा ने बताया कि सीएचसी रामगढ़ और पीएचसी हर्षावा की गाड़ी सही अवस्था में मिली, पीएचसी तेजसर फतेहपुर की गाड़ी ऑफ रोड़ मिली। उसका मेंटिनेंस का काम करवाकर सेवा के लिए तैयार हुई थी। उन्होंने गाड़ी में दवाएं ऑक्सीजन, जीवन रक्षक उपकरण आदि की उपलब्धता, स्टॉफ की स्किल, आपातकाल में सेवाओ की कार्य क्षमता की जांच कर रिपोर्ट परियोजना निदेशक को प्रेषित की। उल्लेखनीय हैं कि एन एच एम परियोजना निदेशक ने झुंझुनूं जिले के अधिकारीयों को सीकर जिले की 108एम्बुलेंस चैक करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने शनिवार को ये औचक निरीक्षण किये है।