घांघू से मक्का मदीना की यात्रा के लिए
चूरू के नजदीकी गांव घांघू से मक्का मदीना की यात्रा के लिए हज यात्री आज रविवार को रवाना हुए। ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर हज के मुकद्दस सफर पर जा रहे यात्रियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि इस्लाम में हज यात्रा का अत्यंत धार्मिक महत्व है जिससे यात्रियों के मन को एक सुकून मिलता है। हज यात्राी बन्ने खां, शहीदन बानो ने कहा कि वे देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगने हज यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुमार अजय, पूर्व एथलीट एवं बैंकर हरफूल सिंह रेवाड़, प्रधानाचार्य कासम अली, नेमीचंद जांगिड़, करणी राम नैण, गुलाब खां, भोलू खां, बीरबल नोखवाल, हाजी अब्दुल हबीब अनवरी, मुश्ताक खां, शरीफ खां, लादूराम दर्जी, उमाशंकर जांगिड़, बुन्ने खां, विद्याधर रेवाड़, सुखलाल सिहाग, अशोक मेघवाल, सरवर खान, युसुफ खां, केशरदेव गुरी, दीनदयाल गुरी, खेमचन्द प्रजापत, सफ़ी मोहम्मद गांधी, सज्जन दर्जी, पूर्णाराम ढाका, सतार खां, अजू खान, रमजान, जब्बार, पतराम, सांवलाराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने हज यात्रियों का स्वागत किया।