झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

रिजाणी व केड के विद्यालयों में होंगे सवा तेईस लाख के विकास कार्य

मुख्य मंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना अंतर्गत

झुंझुनू, जिले के राजकीय विद्यालयों के विकास के लिए मुख्य मंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना अंतर्गत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केड के प्रधानाचार्य नत्थूसिंह, व्याख्याता रामस्वरूप खेदड़,व्याख्याता सुरेंद्र कुमार झाझड़िया ने सीडीईओ एवं डीपीसी समसा पितराम काला व एडीपीसी कमला कालेर को छः लाख तीस हजार रुपये का चेक भेंट किया। यह राशि भारत वर्षीय केडिया महासभा ट्रस्ट द्वारा विद्यालय को दान की गई है। इस राशि से विद्यालय में भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण हो सकेगा।इसके अलावा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम) रिजाणी की प्रधानाचार्य सुनीता यादव,कम्प्यूटर शिक्षक रामसिंह राहर,वरिष्ठ अध्यापक योगेंद्र,वरिष्ठ सहायक नवीन राठी ने भी तीन लाख रुपयों का चेक भेंट किया जिससे एक कक्षा कक्ष का निर्माण हो सकेगा।ज्ञान संकल्प पोर्टल के प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि जिले भर में संस्थाप्रधानों व भामाशाहों को लगातार प्रेरित कर जिले में इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता हरलाल सिंह,मानसिंह,एपीसी कमलेश तेतरवाल,पीओ रामचन्द्र यादव,वरिष्ठ सहायक संदीप झाझड़िया भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button