उदयपुरवाटी में मां राज राजेश्वरी परांबा, भगवती मां शाकंभरी देवी की भक्तिमय ध्वज यात्रा संपन्न
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के श्री गणेश मंदिर से पूजा अर्चना के बाद ध्वज यात्रा शुरू हुई। जिसमें मां शाकंभरी के भक्त नाचते गाते हुए डीजे की धुन में आगे बढ़ते रहें। ध्वज यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान 16 किलोमीटर की यात्रा में हर जगह जलपान की व्यवस्था भक्तों के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा की गई। आपको बता दें कि यह ध्वज यात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों द्वारा मां शाकंभरी को लगभग 16 किलोमीटर पैदल चलकर ध्वज अर्पित किया हैं। शाकंभरी कुटुंब परिवार के सदस्य मूलचंद सैनी ने बताया कि प्रदीप सैनी, महेश शाह, दिनेश शर्मा, प्रकाश सैनी, नितेश सैनी के नेतृत्व में मां शाकंभरी की ध्वज यात्रा कस्बे के श्री गणेश मंदिर से डीजे के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर माता शाकंभरी को निशान अर्पित करने के लिए रवाना हुए। जहां पर श्रद्धालुओं ने मैया को ध्वज अर्पित किया। इसके पश्चात शाकंभरी मंदिर परिसर में सभी भक्तों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। यात्रा के दौरान दूरदराज से आए श्री शाकंभरी कुटुंब परिवार के फतेह चन्द सैनी, सुमित स्वामी, प्रदीप सैनी, मौनू स्वामी, रोहित स्वामी, अजयपाल सिंह शेखावत, मौनू शर्मा, मुकेश, सुशिला सैनी, कमला सैनी, संतोष सैनी, नानची देवी, हितेश अग्रवाल, विनोद सैनी, गोतम शर्मा, केशव अग्रवाल, योगेश, सज्जन कुमावत, महेश पुरोहित, मोनिका कुमावत, सोनिया वर्मा, किशोर, सम्पत कुमारी, इन्द्रा, संजू, भरत सिंह शेखावत, कृष्ण सहित महिलाएं, पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं भक्तगण मौजूद थे।