कृमिनाशक दवा खाने से छूटे बच्चों व किशोर किशोरियों को ही दवा खिलाई जाएगी
सीकर, बच्चों को कृमि के संक्रमण (पेट के कीड़ों) और कुपोषण व खूर की कमी से बचाने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीवर्मिंग मॉप अप राउंड एक से सात फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस राउंड में कृमिनाशक दवा खाने से छूटे बच्चों व किशोर किशोरियों को ही दवा खिलाई जाएगी। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि माप अप राउंड के तहत एक से 19 साल के बच्चों और किशोर किशोरियों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी। यह दवा सभी आंगनबाडी केंद्र, अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सब सेंटरों पर कोरोना वायरस से बचाव संबंधित गाइड लाइन की पालना करते हुए खिलाई जाएगी। एल्बेंडाजॉल की गोली खाने से बच्चों व किशोर किशोरियों को कृमि संक्रमण से मुक्ति मिलेगी।