80 विद्यार्थियों को विद्यालय पोशाक वितरित की
बुहाना(सुरेंद्र डैला) कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवाल बस्ती में अध्ययनरत 80 विद्यार्थियों को विद्यालय पोशाक वितरित की गई। पोशाक वितरण समारोह की अध्यक्षता बुहाना पीईईओ ईश्वर सिंह भालोठिया ने की।मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रोहतास सिंह तंवर, शिक्षाविद सहीराम तून्दवाल, कमांडो राजेंद्र सिंह डूमोली ,भामाशाह मुकेश रांगेय, कृष्ण रांगेय ठेकेदार, एडवोकेट हरेश पंवार, प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश मंचासीन अतिथि थे। भामाशाह मुकेश रांगेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की विद्या अध्ययन के लिए धन के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए वे लोगों से सहयोग कर विद्यालय का सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को पोशाक वितरित करते हुए कहा बचपन में वे ऐसी ही प्रस्तुतियों से निकलकर मुकाम हासिल किया है तो उनकी इच्छा है कि उनके इर्द-गिर्द एव जहां तक संभव हो सके कोई भी बच्चा विद्या शिक्षा के लिए संसाधनों के अभाव में पढ़ाई से रुक नहीं बदल सके। उन्होंने स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। वे ऐसे विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं से अधिक सहयोग कर आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सजग रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा बिना यूनिफार्म के विद्यालय में नहीं आए ।कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि ने विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण करवाने की घोषणा की। साथ ही इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया जिसकी परवरिश की जिम्मेवारी भी लेते हुए पानी की समुचित व्यवस्था करने की बात कही। इस मौके पर महेंद्र रांगेय महावीर प्रसाद रांगेय,सुनील सिहोड़िया, अनिल रांगेय, नितिन चौरा, अध्यापक सुरेश कुमार पथाना, बंसीधर मुखरिया, रमेश राईका आदि लोग मौजूद थे।