सोशल मीडिया पर किसी समुदाय विशेष के विरूद्ध अवांछित टिप्पणी नहीं करें
चूरू, कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के मध्येनजर आगामी दिनों में आ रहे धार्मिक पर्वों को मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एडवाजयरी जारी की गई है। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे द्वारा जारी एडवाजयरी में कहा गया है कि आमजन समय-समय पर हाथ धोना सुनिश्चित करें। सार्वजनिक स्थानों पर तथा घरों के बाहर अनावश्यक भीड़ एकत्र नहीं करें। घर से बाहर जाने से पहले मुंह पर मास्क लगाया जाना सुनिश्चित करें। सार्वजनिक स्थानों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर निर्धारित दूरी बनाए रखें। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं दस साल से कम आयु के बालक घर से बाहर नहीं निकलें। बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति अनावश्यक सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाएं। 16 जून को विभिन्न धर्मों से जुड़े प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं से हुए विचार-विमर्श में लिए गए सभी धार्मिक स्थल आगामी आदेश तक बंद रखे जाने के निर्णय के अनुसार मुस्लिम समुदाय के सभी लोग ईद की नमाज अपने घरों में ही अता करें। सोशल मीडिया पर किसी समुदाय विशेष के विरूद्ध अवांछित टिप्पणी नहीं करें, अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करें तथा अवांछित अफवाह नहीं फैलाएं।