पेयजल सप्लाई में सीवर लाइन का पानी आने की समस्या को लेकर
रींगस, [अरविन्द कुमार ] रींगस कस्बे के वार्ड 25 में पिछले 17 दिनों से हो रही गंदे पानी की सप्लाई को लेकर 3 दिन से धरना दे रहे वार्डवासी सोमवार जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता मायाराम सैनी के आश्वासन के बाद धरना स्थल से उठे। पेयजल सप्लाई में सीवर लाइन का पानी आने की शिकायत को लेकर 3 दिन से धरना दे रहे लोग अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने की बात को लेकर आक्रोशित हो गए और नगरपालिका कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी को गंदे पानी के निकास के नाले बदलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर लोग धरना स्थल पर जमें रहे। बाद में नीमकाथाना से जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता मायाराम सैनी मौके पर पहुंचे और लोगों की मांग के अनुसार पेयजल सप्लाई लाइन को बदलवाने, वर्तमान में डली हुई पेयजल सप्लाई लाइन को सौ-सौ मीटर की दूरी पर खुदवा कर चेक करवाने, जिन स्थानों पर पेयजल नहीं पहुंचता वहां पर टैंकर की व्यवस्था करवाने का आश्वासन देने पर लोग धरना स्थल से उठे।
धरना दे रहे लोगों द्वारा जलदाय विभाग में स्थानीय कर्मचारी देवेंद्र जांगिड़ की भी शिकायत की गई इस पर अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता आशीष चौधरी को कर्मचारी को तुरंत रिलीव करने के मौखिक आदेश दिए। लोगों द्वारा कस्बे में पाइप लाइनों में लीकेज, सामान की अनुपलब्धता, विभाग की निष्क्रियता आदि की भी शिकायत की गई। जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा लोगों को विभाग से संबंधित शिकायतें उनके व्हाट्सएप पर डालने की बात कही और सभी लिकेजो को 15 दिन में दुरुस्त करवाने के लिए कनिष्ठ अभियंता गिरिराज चौधरी को निर्देशित किया। इस दौरान कस्बे वासियों सहित जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।