रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर सड़क निर्माण में
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर सड़क निर्माण में मुआवजे गजट नोटिफिकेशन जारी करने, नक्शे के अनुरूप सड़क निर्माण की मांगों को लेकर गांव खुड़ी में धरना शुक्रवार को चौथे दिन भी लगातार जारी रहा । आक्रोशित किसानों ने प्रशासन पर सड़क निर्माण ठेकेदारों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की । महेंद्र सिंह राजपुरोहित धरना स्थल को संबोधित करते हुए कहा कि रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर सड़क निर्माण में हाइवे से बढ़ी हुई डीएलसी दर से चार गुना तक किसानों को मुआवजा दिया जाए किसानों के कहा कि खेतों में खड़ी फसल को मशीनरी द्वारा तहस-नहस कर किए गया है जिसकी नुकसान की भरपाई संबंधित कंपनी के द्वारा वहन करते हुए किसानों को दिए जाएं सड़क निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्ड व नक्शे के अनुसार नहीं करने को लेकर भी आक्रोश जताया । धरना स्थल को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र गोदारा व मनोज बड़जाती ने कहा कि पीपीपी मोड पर बन रहे स्टेट हाइवे 92 व 07 में किसानों के हितो की पूरी तरह अनदेखी कर बेशकीमती जमीन बिना मुआवजे के छीनी जा रही है । धरना स्थल पर सांवरमल थालौड़, राजेन्द्र राजपुरोहित,आत्माराम, रामेश्वर मेघवाल, बीरबल मेघवाल, मंगलाराम , शंकरलाल, तेजपाल सहारण ,शेखर, भवानी सिंह, नरेंद्र सिंह ,नोरंगलाल , सुमेर सिंह , गजेन्द्र सिंह, प्यारेलाल पूनिया, प्रमोद जाट, गोविंद सहारण, केसाराम सहारण सहित अनेक किसान लोग मौजूद रहे।