रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी रतनगढ द्वारा सही तरह से क्रॉप कटिंग करवाने की मांग को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल जाखड़,मंत्री बिरजूराम और संघर्ष समिति संयोजक कॉमरेड भादर भामु और सीताराम झाझडिया के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं द्वारा कहा गया की इस बार सूखा पड़ने से किसानों की हालत बहुत खराब है,और कल रात आए भयंकर तूफान की वजह से किसानों की बची खुची उम्मीद भी खत्म हो गई है। वक्ताओं द्वारा ये मांग की गई की कृषि पर्यवेक्षक और पटवारियों द्वारा वास्तविक क्रॉप कटिंग करवाई जाए बीमा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत से क्रॉप कटिंग में गड़बड़ करवाने की कोशिश की जा रही है जिसे रतनगढ़ का किसान कभी बर्दास्त नहीं करेगा। इसके बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वार्ता की गई। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण और जिला संघर्ष समिति संयोजक सुरेंद्र सीगड़ ने संगठन की और से किसानों के धरने को समर्थन देते हुए वाजिब मांगों का उचित निस्तारण करने के लिए प्रशासन से निवेदन किया। इस अवसर रामचंद्र सिद्ध,तेजपाल जाट,जगदीश बेनीवाल,रामेशर, देदनाथ,घसनाथ,लिछमनाराम,संवरनाथ,सुगनाराम,सुखराम,जीवनराम,अनिल,मान नाथ,श्रवण राम,अमराराम,अदनाथ, बाबुलाल, बजरंगसिंह,भीमसिंह, हनमानाराम,रामलाल,जगदीश,हरिराम भांभू, भरत,बिस्वराम,मगनाथ,रोहिताश सिंह,संतलाल,सोहनराम,इंद्रनाथ,राजूराम,नेमीचंद, जयचंद्र नाथ,नारायण सिंह,मोहन राम,घड़सीराम,बीरमनाथ,बेगनाथ,कुंभाराम,भगनाथ सिद्ध, संवारनाथ,सहीराम,टिकुनाथ सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।