झुंझुनूताजा खबर

धूमधाम से मनाई शहीदे आजम भगत सिंह जयंती

112वीं जयंती

सिंघाना [के के गाँधी ] सिंघाना ग्राम पंचायत में शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शनिवार को मस्तावाली ढ़ाणी स्थित सैनी धर्मशाला में युवा नेता अशोक सैनी के नेतृत्व में युवाओं ने शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर 112वीं जयंती धूमधाम से मनाई। समारोह के दौरान अशोक सैनी ने शहीद भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आजादी के आंदोलन में भगत सिंह की भुमिका के बारे में बताया उन्होनें कहा कि मात्र 23 साल की उम्र में जाबांज देशभक्त आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूल गया था। इस दौरान युवाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। मौके पर रॉकी दत्त, राजेश डिगोलिया, अनुप यादव, गजानंद, रोहिताश सैनी, ओपी सिंधी, हजारी सैनी, हंसराज गूर्जर, रमेश लुनियां, महेश शर्मा, चंदगीराम यादव समेत सैंकड़ों की संख्या में युवा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button