झुंझुनूताजा खबर

ढूकिया हॉस्पिटल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगाया स्वास्थ्य शिविर

हॉस्पिटल के न्यूरो और यूरो विशेषज्ञों ने बताए स्टॉफ और स्टूडेंट्स को बताए बचाव के उपाय

झुंझुनूं, ढूकिया हॉस्पिटल के एवं यूरो न्यूरो विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा आबूसर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य मोतीलाल आलडिया ने बताया कि शिविर में ढूकिया हॉस्पिटल के न्यूरो और स्पाइन विशेषज्ञ डॉ नितिन चौधरी ने युवाओं में बढ़ते तनाव और उससे होने वाली न्यूरो समस्याओं, स्टॉक आदि से बचाव की जानकारी देते हुए विभिन्न न्यूरो और स्पाइन की समस्याओं की जानकारी दी। अस्पताल के ही यूरोलॉजिस्ट यानी मूत्र एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ विजय ओला ने वर्तमान में खराब जीवन शैली से बढ़ती यूरो समस्याओं, किडनी और यूरेटर में पथरी की समस्याओं सहित विभिन्न मूत्र रोगों की समस्याओं से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देकर अध्ययन रत युवाओं और स्टॉफ को जागरूक किया। डॉ अपूर्व मान ने सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के 32 स्टॉफ बीपी शुगर, ईसीजी और सीबीसी कर चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के रूड़ सिंह, नरेंद्र कुमार, अनिल जागिड़, महावीर प्रसाद, रामदयाल, गौतम, आशा वर्मा, विशाल पारीक, नवीन, रामकुमार, रोहित, प्रिया, ईशा, अर्पिता, मोहित, शैलजा, प्रियंका, दिनेश, सत्य प्रकाश, संजय, यशपाल, शमशाद, नितेश, सुमित, दिलीप, निर्मल, सुनीता सहित संस्थान के सैकड़ों बच्चों को परामर्श दिया गया।

Related Articles

Back to top button