आरकेजेके बरासिया पीजी महाविद्यालय में
सूरजगढ़(के के गाँधी) कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी महाविद्यालय छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। मुख्य अतिथि मनीराम शर्मा, अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. माया जांगिड़ के सानिध्य में द्वीप प्रज्जवलन के साथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के जीवन में गुरुओं के महत्व पर विचार प्रस्तुत किये। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। आयोजन के दौरान एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्राचीन गुरुकुल परम्परा और वर्तमान शिक्षा पद्वति के सन्दर्भ में शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बदलते सम्बन्ध पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूनम शर्मा, ललिता सैनी, प्रियंका सैनी, अन्नु शर्मा, शिखा, दीपशिखा, अश्विन, सुशीला व योगिता ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में देवेन्द्र शर्मा, पूनम शर्मा, कुरड़ाराम, डॉ. विजेश सैनी, उम्मेद सिंह, विजय सिंह, मधुलता सैनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमन व काजल ने किया। वहीं टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल के बच्चों ने गुरूजनों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया।