झुंझुनू, सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग के पिलानी ब्लॉक द्वारा मई माह में ग्रामीण क्षेत्र के 15 इ्र्रमित्र कियोस्क धारकों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 2 कियोस्कधारकों के पास अनियमितताएं पाई गई, जिनको मौके पर ही नोटिस दिया गया। विभाग के ब्लॉक प्रोग्रामर अनिल कुमार ने बताया कि इस दौरान कियोस्क धारकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए।