साक्षरता निदेशालय व आरकेसीएल के अनुबंध से कम्यूटर साक्षरता अभियान
तोलियासर, राज्य सरकार के सतत शिक्षा साक्षरता निदेशालय व आरकेसीएल कम्पनी के बीच हुए अनुबंध के तहत चूरू जिले के नवसाक्षर प्रौढ़ों को कम्प्यूटर साक्षर करने के लिए राउमावि तोलियासर की कम्प्यूटर लेब में आज नियो डिजिटल लिटरेसी कोर्स का शुभारंभ प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल द्वारा किया गया। इस एक महीने के पाठ्यक्रम में इस वर्ष के नवसाक्षर प्रौढ़ों को पढ़ना लिखना अभियान के तहत डिजिटल साक्षरता व कम्प्यूटर के सामान्य ज्ञान आदि की जानकारी दी जाएगी। विद्यालय की लैब में आरकेसीएल की तरह से कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर मनोज मिश्रा विनायक कम्प्यूटर सेंटर सालासर को नियुक्त किया गया है जो लगभग एक महीने में कुल 30 घण्टे का प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर आरकेसीएल के जिला परियोजना समन्वयक दायित्व वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की प्रौढ़ों के लिए यह एक उपयोगी योजना है जिसका विद्यालय के सहयोग से नवसाक्षरों को लाभ मिलेगा और वो साक्षर होने के साथ डिजिटल साक्षर भी हो सकेंगे। इस अवसर शिशुपाल दहिया,पर नारायण मेघवाल,बजरंगलाल शर्मा,बलवंत राठौड़, किशन महाराज,दाखा देवी,सुमन देवी,पिथाराम सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे। विद्यालय के कम्प्यूटर प्रभारी रिछपाल सारण ने कम्प्यूटर लेब की सामान्य जानकारी उपलब्ध करवाई।