चुरूताजा खबरशिक्षा

देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण पर हुई भाषण प्रतियोगिता में गरिमा रही प्रथम

लोहिया महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से हुआ कार्यक्रम

चूरू, [दीपक सैनी ] राजकीय लोहिया महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर षुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र व युवा विकास कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर के प्रत्येक ब्लॉक से 23 युवाओं ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्र निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में बीदासर की गरिमा बोथरा ने प्रथम स्थान, सुजानगढ़ ब्लॉक से सविता नेहरा ने द्वितीय व सीमा कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमश 5000, 2000 और 1000 रूपये का नकद पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह् व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लोहिया महाविद्याालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह ने युवाओं को संस्कृति एवं संस्कार के साथ अपनी भूमिका को पहचानने पर बल दिया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ. केसी सोनी, व्याख्याता अनूप कुमार व डॉ. आरके लाटा ने निभाई। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने युवा चिंतन में राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ-साथ मौलिकता, तार्किकता व परिपक्वता को सम्मिलित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता नीरज जांगिड़ व विजय हिंद ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर केन्द्र के महेश कुमार सैनी, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रजनीश, रीना, लोकेश, दीपक, कुबेर, मनजीत, कमल कुमार, रतनलाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य नेमीचंद ने किया।

Related Articles

Back to top button