झिगर छोटी, रसीदपुरा, जसरासर, पलथाना एवं उप केन्द्र शिवसिंहपुरा, जगमलपुरा, खुडी बड़ी, भादवासी एवं भड़ादर का
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने गुरूवार को चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के निर्देशन में डिप्टी सीएमएचओ डॉ सी.पी. ओला ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिगर छोटी, रसीदपुरा, जसरासर, पलथाना एवं उप केन्द्र शिवसिंहपुरा, जगमलपुरा, खुडी बड़ी, भादवासी एवं भड़ादर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में आमजन को दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं वार्ड, लेबर रूम, संस्थानों में साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थानों पर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाइयों की स्थिति, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की स्थिति तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी किए गए प्रयासों का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के साथ सर्दी, खांसी जुखाम आदि की दवाइयों की उपलब्धता, एक्शन प्लान के अनुसार एंटीलार्वा गतिविधियां एवं क्लोरोस्कोप, पल्स अक्सीमीटर की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एपिडेमियोल जिस्टड अंबिका प्रसाद एवं मलेरिया निरीक्षक बृजमोहन सैनी थे।