अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – सोलाना निवासी राकेश झाझडिया हत्याकांड में तीन आरोपी और गिरफ्तार

काटली रिसोर्ट के संचालक राकेश झाझडिया हत्याकांड

14 फरवरी की रात्रि को काटली रिसोर्ट भड़ौदा खुर्द पर राकेश झाझडिया पुत्र महेश कुमार निवासी सोलाना की मारपीट कर की गई थी हत्या

अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया गया है। इस प्रकरण में पूर्व में तीन अभियुक्तों को मोहित कुमार उर्फ सेठी, अजित झाझड़िया व दिनेश कुमार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ थाना क्षेत्र में भड़ौदा खुर्द गांव में गत दिनों हुए काटली रिसोर्ट के संचालक राकेश झाझडिया के हत्याकांड में फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर अपराधों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार 14 फरवरी की रात्रि को काटली रिसोर्ट भड़ौदा खुर्द पर राकेश झाझडिया पुत्र महेश कुमार निवासी सोलाना की मारपीट कर हत्या करने के आरोप में उमेद सिंह बेनीवाल पुत्र होशियार सिंह निवासी भड़ौदा खुर्द, अमित झाझडिया उर्फ अटला पुत्र संजय कुमार निवासी किठाना, आकाश काजला पुत्र विजेंद्र काजला निवासी लोयल थाना खेतड़ी नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाने द्वारा गठित टीम ने प्रकरण में मुखबिर से सूचना प्राप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके छुपने के विभिन्न ठिकानों व घरों पर लगातार दबिश दी गई। जिसके फलस्वरूप दो अभियुक्तों को भड़ौदा खुर्द व जोड़ियां किठाना से गिरफ्तार किया गया तथा आकाश काजला को झुंझुनू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया। वही अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया गया है। इस प्रकरण में पूर्व में तीन अभियुक्तों को मोहित कुमार उर्फ सेठी, अजित झाझड़िया व दिनेश कुमार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 फरवरी की रात्रि करीब 11:00 बजे एक बोलेरो गाड़ी व कैंपर गाड़ी होटल के अंदर घुसी और कैंपर से होटल के गेट पर टक्कर मारी और दोनों गाड़ियों में से हाथों में सरिया व पाइप लेकर अभियुक्त गण उतरे और उन्होंने राकेश के साथ मारपीट की जिसके कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button