सीकर, फतेहपुर स्थित अनुसंधान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय का श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डाॅ. एम.एल.जाखड़ ने निरीक्षण कर वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे अनुसंधानों का अवलोकन किया। क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान व अधिष्ठाता प्रोफेसर शीशराम ढ़ाका के निर्देशन में केन्द्र पर कार्यरत विभिन्न इकाईयों का निरीक्षण करवाया गया। इस दौरान निदेशक अनुसंधान ने फार्म पर चल रहे विभिन्न बीज कार्यक्रम, किस्मीय फसल संबंधित परीक्षण जैसे करनाल के साथ चल रहे सरसों, मसूर, चना आदि पर चल रहे परीक्षणों का अवलोकन किया। निदेशक अनुसंधान ने सभी वैज्ञानिकों के चल रहेे अनुसंधान कार्यों का भी जायजा लिया जिसमें कृषि वानिकी, वर्मीकम्पोस्ट यूनिट, पौषक तत्व प्रबन्धन, खरपतवार नाशी, कीट नियंत्रण, रोग प्रबन्धन, उद्यानिकी परीक्षणों आदि का भी अवलोकन किया। निदेशक अनुसंधान ने सभी वैज्ञानिको को निर्देशित किया कि जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए पाला व उच्च ताप प्रतिरोधी तथा लवणीय व क्षारीय भूमि के अनुकूल अधिक देने वाली किस्मों एवं तकनिकीयों पर अनुसंधान के साथ-साथ गुणवतायुक्त बीज उत्पादन कर किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने पर भी दिया। इस दौरान डाॅ. एस.एस.पुनिया, डाॅ.एस.एस.राजपूत, डाॅ. सी.एल.खटीक, डाॅ.झूमर लाल, डाॅ. मुजाहिद खान डाॅ. हनुमान, डाॅ. कैलाश चन्द्र तथा चिमनाराम के साथ साथ अनुसंधान केन्द्र एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहै।