झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

मोहनवाड़ी के आंगनवाड़ी केंद्र के आसपास पसरी गंदगी

खिरोड़, [राकेश स्वामी ] कस्बे के निकटवर्ती मोहनवाड़ी में आंगनवाड़ी केंद्र के सामने कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है गंदगी की वजह से नौनिहालों बिमार हो सकतें है। इसके बाद भी जिम्मेदार परिसर में फैली गंदगी को साफ-सफाई का ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम मुख्यालय से 100 मीटर व राजकीय स्कूल के पास में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के आसपास गंदगी का ढेर बना हुआ है। गर्भवती महिलाओं की संख्या 51 है। गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र से पौष्टिक आहार वितरण किया जाता है। आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की संख्या 10 है।गांव के 3 से 5 वर्ष तक के बच्चे केंद्र पहुंच रहे हैं। आंगनवाड़ी में बच्चों को पौष्टिक आहार के अलावा खेलकूद का वातावरण प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। ताकि बच्चों के अंदर में बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ-साथ बेहतर माहौल मिल सके। लेकिन केंद्र के आसपास फैली गंदगी जनप्रतिनिधि के प्रयासों पर पानी फेर रहा है। आंगनवाड़ी के सामने गंदगी फैलने के कारण दोनों नियमों बच्चों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण इलाके की गली मोहल्ले सड़क किनारे आंगनवाड़ी केंद्र के आसपास गंदगी पसरी हुई है।

Related Articles

Back to top button