झुंझुनू में अपाहिज श्वानों के लिए जेबी शाह कॉलेज ने दिया अनमोल तोहफा
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे, पीड़ पराई जाने रे |
पर दुख्खे उपकार करे तोये, मन अभिमान न आने रे ||
झुंझुनू, आज आर एस फॉर्म झुंझुनू असहाय अपाहिज पशु पक्षियों के शेल्टर हाउस पर रहने वाले अपाहिज श्वान जो की सड़क दुर्घटना में अपाहिज हो गए। उनके लिए व्हीलचेयर लगाई गई ताकि पूर्व की भांति यह फिर से व्हीलचेयर की मदद से दौड़ सके। जे बी शाह गर्ल्स पीजी कॉलेज झुंझुनू में फाउंडेशन दिवस के तीसरे दिन आर एस फॉर्म झुंझुनू को चार डॉग व्हील चेयर भेंट की गई। शेल्टर हाउस के संचालक डॉक्टर अनिल खीचड़ ने बताया कि पिछले काफी दिनों से अपाहिज श्वान परेशान हो रहे थे जिनके लिए आज महाविद्यालय के सचिव राजकुमार मोरवाल प्राचार्य डॉक्टर योगिता शर्मा ने ट्रस्ट की मदद से असहाय अपाहिज पशु पक्षियों के लिए सहायता व व्हीलचेयर भेंट की और इस मौके पर डॉक्टर खीचड़ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। खीचड़ ने संबोधन में बताया कि सभी छात्र छात्रों को और हर व्यक्ति को पशु पक्षियों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। तीन दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय छात्रों द्वारा पौधारोपण किया गया व प्राचार्य योगिता शर्मा ने बताया कि व्हीलचेयर लगने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ कि जैसे बेजुबानों को पंख लग गए हो और एकदम से तेज गति से भागने लग गये हम सबको मिलकर बेजुबान पशु पक्षियों की मदद को आगे आना चाहिए।