अपराधताजा खबरसीकर

अवैध पिस्तौल कारतूस व अफीम जब्ती सहित मोटरसाइकिल चोरियों का खुलासा

रींगस थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में कार्रवाई


रींगस, सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के द्वारा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत रींगस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्तौल कारतूस अफीम जब्ती सहित मोटरसाइकिल चोरियों का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा इस अभियान के तहत एनएच 52 पर सीमारला तिराहे के पास से अवैध पिस्तौल कारतूस व अफीम बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । थानाधिकारी मदनलाल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव सीमारला जागीर से एक व्यक्ति बोलेरो गाड़ी में अवैध अफीम लेकर आ रहा है । जिस पर थानाधिकारी जाब्ता द्वारा सीमारला रोड नाकाबंदी की गई । नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो सीमारला की तरफ से आई तो पुलिस को देखकर चालक भागने लगा जिसे रोक कर चेक किया तो तलाशी में 226 ग्राम अफीम तथा एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। मुलजिम मोहन लाल पुत्र बन्ना लाल निवासी कुड़ियों की ढाणी तन सीमारला जागीर को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम ने पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। वह चित्तौड़गढ़ से डोडा पोस्त अफीम आदि हनुमानगढ़ गंगानगर में सप्लाई करता है। इससे पूर्व भी वह हनुमानगढ़ में में गिरफ्तार हो चुका है । पूछताछ में कई मोटरसाइकिल चोरी की वारदाते स्वीकार की है। वहीं मुलजिम से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button