राजलदेसर, (सुभाष प्रजापत ) बंडवा रोड़ पर कॉलोनी में बिजली पोल लगाने का कार्य करते समय डिस्कॉम संविदाकर्मी की करंट से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बलरामपुरा निवासी सुगननाथ सिद्ध पुत्र डालनाथ ने रिपोर्ट दी कि उसने बिजली निगम से कस्बे में बंडवा
रोड़ स्थित कॉलोनी में पोल रोपने का ठेका ले रखा है। पोल रोपने का काम चल रहा था। उसके साथ 23 वर्षीय तिलोकनाथ सिद्ध, सहीरामनाथ सिद्ध व मदननाथ सिद्ध आदि काम कर रहे थे।ट्रैक्टर से पोल लाकर कॉलोनी में रोपने के लिए खड़ा किया, तब ऊपर से गुजर रही 11 हजार की बिजली लाइन को छूने से ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया। ट्रैक्टर के पास खड़ा 23 वर्षीय तिलोकनाथ पुत्र बन्नानाथ करंट कीचपेट में आगया।अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया।करंट से ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हुआ है।