ताजा खबरसीकर

सर्दी से बचाव हेतु फतेहपुर उप कारागृह गर्म वस्त्र का वितरण

फतेहपुर, जिले के उप कारागृह फतेहपुर में ठंड के मौसम तो देखते हुए सर्दी से के बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए। हम हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं। स्वयंसेवकों की एक टीम हैं जो गरीब और वंचित लोगों के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हमारा मानना है कि हम हर किसी की मदद नहीं कर सकते, लेकिन हर कोई किसी न किसी की मदद कर सकता है। इसलिए हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि आप भी इस नेक काम का हिस्सा बनें। हमसे जुड़ें और समाज में अपना योगदान दें। इस दौरान समाजसेवी भामाशाह परिवार संतोष देवी महावीर प्रसाद विजय कुमार विकास कुमार ठोलिया के सहयोग से 42 बंदियो को स्वेटर का वितरण किया गया। प्रियंक जैन ने बताया इस दौरान उपकारापाल रामचंद्र शर्मा कांस्टेबल सुरेश कुमार कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ आबिद खत्री प्रियंक गंगवाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। साथ जेलर साहब ने जिले के फतेहपुर कस्बे में कड़कड़ती सर्दी में बंदियों को किए जा रहे स्वेटर वितरण के कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की।

Related Articles

Back to top button