अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया जागरूकता अभियान का शुभारंभ
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने सशक्त महिला एवं नशा मुक्त समाज पोस्टर का किया विमोचन
सीकर, जिला प्रशासन एवं सीकर पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सीकर पुलिस की आवाज ‘‘सशक्त महिला एवं नशा मुक्त समाज‘‘ अभियान का शुभारंभ शुक्रवार क¨ जिला परिषद सभागार म अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) बीजू जाॅर्ज ज¨सफ, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, कार्यवाहक आईएएस गुंजन सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने सशक्त महिला एवं नशा मुक्त समाज पोस्टर का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) बीजू जाॅर्ज ज¨सफ ने बताया कि सीकर पुलिस की तरफ से सशक्त महिला एवं नशा मुक्त समाज के खिलाफ जागरूकता का अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं के प्रति जो अत्याचार हो रहे है उसमें कैसे कमी लाई जाये यही अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशा को कैसे रोका जा सके एवं उस पर कैसे अंकुश लगाया जाये, इसके लिए जागरूकता अभियान में पुलिस भी अपनी भूमिका निभायेगी।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस अपराध रोकने का प्रयास कर रही है। साथ ही समाज में बालिका सशक्तिकरण एवं युवाओं में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान के माध्यम से एक सकारात्मक पहल की है। उन्होंने कहा कि जिले में बालिकाओं के उत्थान के लिए उन्हें केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ मिले, जिसके लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि युवाओं में पढ़ने के दौरान महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के बारे में स्कूलों, काॅलेजों में अभियान के दौरान जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभ्य समाज के लिये जरूरी है कि उसम रहने वाली महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय, अत्याचार, अपराध एवं श¨षण नह° ह¨ना चाहिए। इसके लिए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के सहयोग से अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से हमें युवाओं में महिलाओं के प्रति मानसिक सोच में बदलाव लाना है। जिले में अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए परीविक्षाधीन आईएएस गुंजन सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो बच्चियों एवं महिलाओं की समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि नशे के खिलाफ और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया है। उन्ह¨ंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है की क¨चिंग संस्थान, काॅलेज जहां छात्रा अध्ययन करते है वहां पर छात्रा¨ं क¨ नशेे के विरूð जागरूक किया जायेगा तथा महिलाओं क¨ कैसे ज्यादा सुरक्षित रख सकते है। इसके लिए इस अभियान के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि छात्रों को जागरूक किया जायेगा कि न सिर्फ वह स्वयं बल्की जो उनके साथ म सहपाठी है उन सभी की सुरक्षा कि जिम्मेदारी उनम से हर एक छात्रा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी शिक्षण संस्थानों में जाकर पुलिस अधिकारी महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी लेंगे और युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई छात्रा-छात्राओं में अध्ययन को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी है या मानसिक दबाव म है उसके लिए काउसंलर की सेवायें भी उन्ह उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि शनिवार से जिले भर म पुलिस की ओर से स्कूल, काॅलेज म युवाओं क¨ नशे से दूर करने और छात्राओं क¨ सुरक्षा के प्रति जागरुक करेगी। इसके साथ ही युवाओं क¨ यह अहसास दिलाने की क¨शिश की जाएगी कि पुलिस हमेशा उनके साथ है और हर परिस्थिति म वह पुलिस क¨ अपनी बात शेयर कर सकते ह®। उन्होंने बताया कि हर सप्ताह पुलिस अधिकारी अलग-अलग स्कूल म जाकर छात्रा-छात्राओं से रुबरु ह¨ंगे और यह अभियान लगातार पुलिस की ओर से चलाया जायेगा। परीवीक्षाधीन आईएएस एवं अभियान की नोड़ल अधिकारी गुंजन सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभियान का उद्देश्य है कि बेटी के जन्म से पूर्व से लेकर के उसके संबल होने तक जितनी भी केन्द्र व राज्य सरकार की योेजनाएं है उन्हें घर-घर तक पहुंचाकर बेटियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान केरियर काउंसलिंग, बालिका सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित करने का सक्रिय प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन राकेश लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर रामचन्द्र मुण्ड, नीमकाथाना रतन लाल भार्गव, समस्त पुलिस उपाधीक्षक, वृताधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी ,पुलिस कार्मिक उपस्थित रहें।