उदयपुरवाटी बैठक में जिला बनाने को लेकर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के बस स्टैंड स्थित अग्रसेन भवन में जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें जिला बनाने को लेकर कमेटी के 11 सदस्य राम लुभाया से मिलने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिला बनाने के लिए कौन-कौन सी विधानसभाओं को शामिल किया जाए। जिससे उदयपुरवाटी को जिला बनाने के लिए प्रस्ताव राम लुभाया कमेटी को सौंपा जाए। संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि जिला बनाने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जाए एवं इसको लेकर बड़ी रणनीति तैयार की जाए। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सैनी, पार्षद संदीप सोनी, पार्षद माहिर खान, पार्षद घनश्याम स्वामी, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद अजय तसीड़, एडवोकेट श्रवण सैनी, ललित सोनी, रामधन कटारिया, पार्षद तेजस छींपा, रमाकांत दाधीच, पार्षद श्यामा राम सैनी, रामजीवन शाह, राहुल चेजारा, राजेंद्र सैनी, रामधन कटारिया, अनिल कटारिया सहित दर्जनों संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।