पेयजल सप्लाई की शिकायतों पर विभाग की कार्यवाही की सच्चाई जानने के लिए कलेक्टर ने किया चिड़ावा शहर का दौरा
चिड़ावा में कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा, हालात जान अधिकारियों को दिए निर्देश
झुंझुनूं, जिले के बाशिंदें इन दिनों चिलचिलाती गर्मी से बेहाल हैं और इसी बीच चिड़ावा शहर में पानी की समस्या को देखते हुए खुद जिला कलेक्टर मैदान में उतरी और उन्होंने घर-घर जाकर पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया । जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल बुधवार शाम चिड़ावा शहर के राउंड पर रही । उन्होंने चिड़ावा शहर के सोलंकी मंदिर के पास खटीको का मोहल्ला वार्ड नंबर 4, राणा कॉलोनी वार्ड नंबर 17, शेखसरिया कॉलेज के पास वार्ड नंबर 20, गोगाजी की ढाणी व मुनकख की ढाणी इलाके में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था का जायजा लिया ।
शहरवासियों से लिया फीडबैक : चिड़ावा शहर की कॉलोनियों में लोगों से फीड बैक लेकर स्थानीय लोगों से पानी आपूर्ति के समय अंतराल, प्रेशर, स्वच्छता व गुणवत्ता की जानकारी ली।
अधिकारियों को दिए निर्देश
आमजन के फीडबैक के बाद जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पूर्ण प्रभावी मॉनिटरिंग रखी जाए । साथ ही राइजिंग लाइन में हो रहे अवैध कनेक्शन जल्द से जल्द हटाए जाएं । टैलएंड में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए फील्ड स्टाफ निरंतर निगरानी रखें, जिससे कि किसी भी तरह की पाइपलाइन लीकेज की सूचना मिलते ही उसे तुरंत दुरुस्त कराया जा सके । साथ ही पानी की मोटर आदि उपकरण खराब होने पर तुरंत दुरुस्त कराएं, जिससे पेयजल व्यवस्था ना बिगड़े ।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जहां-जहां पेयजल व्यवस्था प्रभावित है, उन क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कराई जाए, जिससे आमजन को परेशानी ना हो ।
इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को नए बोरवेल खुदवाने, पहले से लगी बोरवेल्स में मोटरों की कैपेसिटी बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में पानी की टंकियां रखवाने व जलदाय विभाग के अधिकारियों को अतिरिक्त टैंकर चलाने के निर्देश दिए ।
श्री अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण
चिड़ावा दौरे के दौरान जिला कलेक्टर ने पिलानी रोड पर अस्पताल के पास स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर साफ सफाई वह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
ये रहे मौजूद
इस दौरान चिड़ावा उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, नगर पालिका ईओ रोहित मील, पीएचईडी एक्सईन मदन मीणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।