ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर चतुर्वेदी शहर भ्रमण के दौरान पाई गई अव्यस्थाओं एवं कमियों पर हुए सख्त

संबंधित विभागों को पाई गई कमियों को दूर कर पालना रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने के दिये निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर सोमवार को विभिन्न विभागांे के अधिकारियों, नगरपरिषद, परिवहन, यातायात, नगर सुधार न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग व उपखण्ड अधिकारी सीकर के साथ सीकर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के दौरान मौके पर पाई गई स्थिति के संबध मे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि संबंधित विभाग पाई गई कमियों की क्रियान्विति कर पालना रिपोर्ट शीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें।जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि सीकर-जगमालपुरा- कूदन सड़क मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क एवं पानी भरने की समस्या के संबंध में सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन होने के कारण सड़क नवीनीकरण, सुदृढीकरण के लिए यूआईटी अनापत्ति प्रमाण पत्रा जारी करने के साथ ही विस्तृत तकमिना तैयार करें। नोन पेचेबल सड़क आरआईडीएफ की राशि से आवश्यकता वाले स्थानों पर सीसी सड़क का निर्माण कराया जावे । नवलगढ रोड, शिवसिंहपुरा से बगीया होटल तक क्षतिग्रस्त सड़क होने के संबंध में यह सड़क यूआईटी से पुननिर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्रा जारी करावंे व फोर लेनिंग कार्य का विस्तृत तकमिना तैयार करें। उन्होंने रामू का बास,कृषि मण्डी, फतेहपुर रोड, खटीकान प्याऊ से सबलपुरा तिराहा, नगर परिषद की सड़कें, नगर परिषद क्षेत्रा में क्षतिग्रस्त सड़कों के जिनमें कार्य प्रारंभ नहीं हुये है उनमें दुबारा निविदा आमंत्रित करने तथा सभी सड़कों के पेच मरम्मत कार्य मानसून पूर्व करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने नगर परिषद को निर्देशित किया कि धोद रोड़ से मीणा धर्मशाला जाने वाले मार्ग पर अधूरा रास्ता निर्माण पाये जाने, बुच्यानी से खटीकान प्याऊ तक मार्ग पर मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर सड़क दुरूस्तीकरण करने, धोद रोड-पालवास रोड की क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्तीकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को शहर मे जगह-जगह आवारा पशुओं से राहगीरों को होने वाली परेशानी के मध्यनजर शहर मे मुख्य बाजार सहित अनेक स्थानों यथा रामलीला मैदान, बहड सर्किल, तोदी नगर, सुभाष चौक ,नानी गेट आदि मे आवारा पशुओं को पकडकर नंदीशाला में रखने के निर्देश दिये है।

वर्षा से जल भराव की समस्या के निस्तारण के लिए चिन्हित स्थानों पर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, रानी सती के आगे माधव सागर तालाब व चंदपुरा रोड पर गंदगी को हटाकर सफाई व्यवस्था सही करन, चंदपुरा रोड पर खराब मोबाईल टायलेट सही कराने, नवलगढ रोड व अन्य पानी भराव स्थलों पर पम्प बार-बार खराब होने की शिकायतों के मध्य नजर अच्छी क्वालिटी के पम्प चालू हालत मंे सुचारू रखने के निर्देश दिये हैं। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद, यूआईटी,सार्वजनिक निर्माण विभाग को बजरंग कांटा सर्किल व रानीसती सर्किल पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए सर्किल को सड़क के बीच में शिफ्ट करने, शहर में सड़कों के दोनो तरफ सफेद लाईनिंग करवाने, रामू के बास तिराहे से गोकुल पास के तिराहे तक टू लेन सड़क को फोर लेन करने, डिवाईडर लगाकर विद्युतिकरण करने, गोकुलपुरा तिराहे से कृषि मण्डी तक सड़क के दोनों और 5.50 मीटर चौड़ाई की सर्विस लेन तैयार किये जाने के लिए निर्देशित किया है।जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने यातायात, परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि बस डिपांे तिराहा पर अवैध रूप से लोक परिवहन बस, टेक्सी बसों द्वारा ट्रेफिक मे बाधा पाई गई जिस पर डीटीओ व ट्रेफिक इंचार्ज दोनांे को यातायात बिना निर्धारित स्टेण्ड के खडे करने वाली बसों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा पिपराली सर्किल,नानी सर्किल, सांवली सर्किल, धोद चौराहे को यातायात की दृष्टि से विकसित करने एवं स्लीप लेन निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर यूआईटी की बैठक में प्रस्ताव रखने, चौराहों पर विकास कार्य करवाने का तकमिना तैयार कर स्वीकृति के बाद निविदा जारी करने के निर्देश दिये है।

Related Articles

Back to top button