झुंझुनूं, जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली । बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में जो लम्बित प्रकरण चल रहे है, उनको संबंधित अधिकारी मिशन मोड पर लेकर उनका निस्तारण करें । उन्होंने एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों के निस्तारण के लिए प्रगति लाने के निर्देश दिये ।
अधिकारियों को बैठक में यह निर्देश दिए ः-
- कार्यालय की साफ सफाई सुनिश्चित करने
- कार्मिकों के नाम कार्यालय के बाहर प्रदर्शित करने
- पत्रावलियों का समयबद्ध निस्तारण
- आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान
- अधीनस्थ कार्यालय का नियमित निरीक्षण
- पटवारी के द्वारा दस्तावेजों का सुचारू रिकॉर्ड रखने
- ग्राम पंचायत के बाहर पटवारी के मोबाइल नंबर प्रदर्शित करवाने
- मौका रिपोर्ट को समय पर भेजने
- संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का समय पर निस्तारण
- सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग
- आरएमएस की बैठक समय पर आयोजित करने
- भू रूपांतरण एवं गैर खातेदारी मामलों का निस्तारण
- राको रोड़ा के मामलों में प्रभावी कार्यवाही
- बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए भूमि आवंटन के प्रकरणों का निस्तारण
- विभागीय जांच के प्रकरणों के निस्तारण
- अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण को संपर्क पोर्टल के टूर मॉड्यूल में अपडेट करने
- किसान सम्मान निधि के प्रकरणों का प्रभावी निस्तारण करने
- सीमाज्ञान, भू रूपांतरण सहित ऑनलाइन सेवाओं का समयबद्ध निस्तारण
- ग्राम पंचायत की जनसुनवाई में पंचायत स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने
ई-फाइलिंग के माध्यम से करें पत्राचार –
बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी प्रकार के पत्राचार एवं फाइलों का संचालन राजकाज के ई-फाइल सिस्टम के जरिए करने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि ई-फाइलिंग के माध्यम से पत्राचार करने में समय की बचत होगी एवं आमजन को जल्द राहत मिलेगी ।
ये रहे मौजूद ः
बैठक में एडीएम डॉ नरेंद्र थोरी, झुंझुनू एसडीएम सुमन सोनल, चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता, सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुयल, मलसीसर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा, नवलगढ एसडीएम जय सिंह, बुहाना एसडीएम हेमंत कुमार, मंडावा एसडीएम सुप्रिया कालेर, नवलगढ़ एसीएम हवाई सिंह यादव सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।