ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने कर्मयोगी पोर्टल पर सभी कार्मिकों का रजिस्ट्रेशन कराने के दिये निर्देश

विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कृषि, उद्योग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला अधिकारिता, जिला उद्योग केन्द्र , पशुपालन, नगर परिषद के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये ​है कि वे आई गोट कर्मयोगी पोर्टल पर सभी कार्मिकों का रजिस्ट्रेशन करने और पाठ्यक्रम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, कार्मिकों को 5—5 कोर्स करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली वीसी के संबंध में समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अपने अधिनस्थ कार्मिकों का कर्मयोगी पोर्टल पर शत—प्रतिशत पंजीयन करवाने के साथ ही पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि जिला स्तर पर राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 15 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम यथा युवा सम्मेलन, रोजगार उत्सव, किसान सम्मेलन, महिला सम्मान कार्यक्रम, शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम, विकास प्रदर्शनी का आयोजन, पंच गौरव कार्यक्रम, जिला दर्शन पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर शर्मा ने पंच गौरव कार्यक्रम के तहत एक जिला एक उत्पाद में एक उपज — प्याज, एक प्रजाति — अरडू, एक उत्पाद — लकड़ी के फर्नीचर, एक पर्यटन स्थल —खाटूश्यामजी, एक खेल — बॉस्केटबॉल का चयन कर इनसे संबंधित कार्यों के उचित क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने पंच गौरव कार्यक्रम पर क्विज एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

जिला कलेक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में सभी विभागों के अधिकारियों को सीकर जिले में सभी विभागों के माध्यम से किए गए उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमो के दौरान आमंत्रित किए जाने वाले जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों सहित आमजन के बैठने की उचित व्यवस्था एव पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, शहर भावना शर्मा ,प्रशिक्षु आरएएस एसीएम कल्पना, सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल, नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा, सीपीओ अरविन्द सामौर, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button