साप्ताहिक समीक्षा बैठक में
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विद्युत, सड़क, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, रसद सहित अन्य विभागों की एवं मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को इसे निर्धारित समय पर पूर्ण करते हुए फाइनल रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने आयुर्वेद विभाग को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जिले में दो वेलनेस सेंटर के लिए जमीन चिन्हित करें ताकि आवंटन की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पी.एच.सी के लिए दोलतपुरा, लक्ष्मणा का बास में जोहड़ की भूमि आवंटन करवाने के संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ के बठोठ, बिरानियां, कुमास जागीर में स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन के लिए पट्टे आवंटन के लिए विभागीय अधिकारी ग्राम पंचायत से सम्पर्क करें तथा धींगपुर में स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिए दान करने वाले दानदाता से दान पत्र पर हस्ताक्षर करवाने की कार्यवाही करें।
जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने नगर परिषद आयुक्त को बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में शहर में सावित्री बाई फूले सार्वजनिक पुस्तकालय बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर कार्य योजना तैयार कर निर्माण की प्रकिया शुरू करवायें ताकी पुस्तकालय का लाभ कोचिंग के छात्र-छात्राओं, आमजन को मिल सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि बजट घोषणा में कार्यों की सघन मॉनिटरिंग करते हुए प्री एक्टिव होकर कार्य करें तथा जुलाई माह के अंत तक यह सुनिश्चित करें की कोई भी बजट घोषणा के प्रकरण उचित कार्यवाही से लम्बित नहीं रहें। उन्होंने रसद विभाग को निर्देश दिये कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में मिड डे मील जरूर पहुंचाना सुनिश्चित करें जिससे छात्र-छात्राओं को पोषाहार की आपूर्ति मिल सकें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, आरसीएचओ को शक्ति दिवस के संबंध में स्कूलों में टीम भेजकर महिलाओं, छात्राओं का हीमोग्लोबीन, एनिमिया की जांच करें। 10 वर्ष से उपर की छात्राओं की एनिमिया जांच आवश्यक रूप से करवायें और आईसीडीएस विभाग आयरन फोलिक एसिड टेबलेट वितरित करना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले में स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के साथ ही हर्ष पर्वत सड़क पर मिट््टी के कट्टे रखवाने एवं रास्ते में चेतावनी बोर्ड , होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में सर्किट हाउस, नवलगढ़ रोड़, पूनियां वांईस के पास क्षतिग्रस्त सड़क, गड्डों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्रवाई करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, राजस्व अपीलिय अपिलीय अधिकारी धारासिंह मीणा, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, सीपीओ नरेन्द्र भास्कर,सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओ.पी राहड़, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सत्यनारायण चौहान, डीईओ लालचंद नहलिया,अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।