चुरूताजा खबर

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश

यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में जिले में अवैध वाहनों के संचालन की रोकथाम और यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर सिहाग ने कहा कि सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोग काल का ग्रास बन जाते हैं। ऎसे में सड़क हादसों की रोकथाम हम सभी के लिए अत्यंत प्राथमिकता का विषय होना चाहिए। बेहतर प्रबंधन से यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सडक दुर्घटनाएं नहीं हों और अव्यवस्थित यातायात से लोगों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने इस दौरान अवैध वाहनों के संचालन पर पुलिस, रोडवेज व परिवहन विभाग की ओर से की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि वाहनों का संचालन नियमानुसार ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट पर इस तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए कि हादसों में कमी आए तथा वहां से गुजरते समय वाहन चालक जागरुक रहें। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय सहित सभी नगर निकायों में यातायात व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि चिन्हित अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम करने की दिशा में काम करें। नगर निकायों में भीड़ भाड़ वाले स्थानों में भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए जाने चाहिए। यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार एवं सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि तेज गति से चलने वाले वाहनों सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग सहित यातायात नियमों की पालना के लिए लोगों को जागरुक किया जाए।

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कार्यवाही के लिए पुलिस सदैव तत्पर है तथा प्रत्येक ढंग से इस प्रकार की कार्यवाही में सहयोग किया जाता है। इसके साथ ही समय-समय पर पुलिस द्वारा जागरुकता गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं। जिला परिवहन अधिकारी ओमसिंह शेखावत ने विभिन्न बिंदुओं में की गई कार्यवाही एवं प्रगति से अवगत करवाया और कहा कि दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, सरदारशहर एसडीएम पवन कुमार, सुजानगढ़ डीटीओ देवानंद, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, यातायात प्रभारी जगदीश सिंह, डीईओ निसार अहमद खान, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button