ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने नानी बीड़ में नानी झील निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

शहर का कचरा निस्तारण का लिया जायजा

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने मंगलवार की सायं शहर के नानी बीड़ में नानी झील निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर शहर का कचरा निस्तारण का जायजा लेकर नगरपरिषद अधिकारियों एवं वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि नानी झील में जहॉं—जहॉं पर पोण्ड सूख गया हो वहां पर मनरेगा में श्रमिकों को कार्य पर लगाकर उसकी खुदाई करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नानी झील एसटीपी के पानी को कच्ची केनाल बनाकर उसको वन विभाग कि खाली जगह तक पहॅुंचाए ताकि उस पानी का उपयोग प्लॉंटेशन के कार्य में लिया जा सकें। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधिशाषी अभियंता रविन्द्र जैन, कनिष्ठ अभियंता प्रवीण कुमार, वाजिद खान, उपवन संरक्षक विरेन्द्र कृष्णियां सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button