बेमौसम वर्षा के कारण हुए फसल खराबा सर्वे के लिए
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को क़ृषि विभाग की संयुक्त टीम के साथ हरदयालपुरा, चैनपुरा, चारण का बास, दासा की ढाणी (गोकुलपुरा), श्यामपुरा पूर्वी आदि ग्राम पंचायतो में हाल ही में हुई बेमौसम वर्षा के कारण हुए फसल खराबा सर्वे के लिए ऑनलाईन व ऑफलाइन कृषकों द्वारा दर्ज की गयी शिकायतों के सर्वें का निरीक्षण किया गया।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कृषकों से कहा कि फसल खराबे की शिकायत किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 2660 700 पर अथवा फसल बीमा पोर्टल] फसल बीमा एप पर 72 घंटे के दौरान ऑनलाईन कर सकते है। यदि किसी कारणों से कृषकों की शिकायत ऑनलाईन दर्ज नही हो पाती है तो वें कृषक अपनी ऑफलाईन शिकायतें बीमा कंपनी के प्रतिनिधि] कृषि विभाग के कार्यालय] बैंक अथवा कृषि विभाग के फील्ड कार्मिकों को प्रस्तुत कर सकते है। निरीक्षण के दौरान एचडीएफसी के बैंक प्रतिनिधि कृषि, उद्यान व बीमा कम्पनी के अधिकारी व फील्ड कार्मिक साथ रहे।