फतेहसागर तालाब की सफाई के भी दिए निर्देश
झुंझुनूं, जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बुधवार को बगड़ स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने गायों के लंपी रोग से बचाव के लिए हो रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कोल्ड चैन का भी निरीक्षण किया। यहां बुधवार को 2 सौ से अधिक गायों का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा एवं सुरेश कुमार सूरा, पशु चिकित्सा सहायक विजय कटेवा, पशुधन सहायक सुष्मिता जांगिड़ साथ रहे। जिला कलक्टर ने इसके बाद बगड़ स्थित फतेहसागर तालाब में चल रहे शहरी नरेगा के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी नवनीत कुमार को तालाब की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और विकसित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र में स्काऊट गाईड मैदान, मदरसा ईमाम अली शाह दरगाह में चल रहे अस्थाई महंगाई राहत कैंप का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कैंप की प्रगति के बारे में जानकारी ली और लाभार्थियों से संवाद किया।