झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर कुड़ी ने प्रगति लाने के दिए निर्देश

समीक्षा बैठक सम्पन्न

झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार में स्टेट फ्लेगशीप योजना के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की द्विस्तरीय समिति की बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने संंबंधित विभाग की फ्लेगशीप योजनाओं एवं बीस सूत्री कार्यक्रम में शामिल योजनाओं में मार्च के अंत तक आवश्यक रूप से प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ऋण संबंधित योजनाओं में भी पात्रता रखने वाले लोगों को ऋण स्वीकृति के लिए बेवजह परेशान नहीं करने की बात कही। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि चिरंजीवी योजना में भामाशाहों की मद्द लेवें, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जो इसकी प्रीमियम नहीं दे सकता उन्हें भी भामाशाहों की मद्द से लाभ दिलवाया जा सकें। आयोजना अधिकारी वशिष्ठ कुमार शर्मा ने जिला कलक्टर को विभागावार योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने सावर्जनिक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग की प्रगति की सराहना की। इस दौरान संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button