झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर कुड़ी ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

Avertisement

खतेहपुरा के जोहड़ खुदाई के कार्य पर छाया की व्यवस्था सही नहीं पाई जाने पर दिए निर्देश

झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने रविवार को झुंझुनूं पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में दौरा कर मनरेगा योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाजपुर नया में जोड़ खुदाई कार्य, भड़ुन्दा कलां में ग्रेवल सड़क निर्माण, दोरासर में जोहड़ खुदाई कार्य, उदावास में श्मशान भूमि में चल रहे कार्य, चंद्रपुरा में चारागाह विकास कार्य, का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समतलीकरण निर्माण व कुंड निर्माण के कार्य भी देखे और श्रमिकों से चर्चा कर भुगतान समय पर मिलने व कितनी मजदूरी प्राप्त हो रही है, की जानकारी ली। कमोबेश सभी जगह छाया ,पानी, दवाई की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई। खतेहपुरा के जोहड़ खुदाई के कार्य पर छाया की व्यवस्था सही नहीं पाई जाने पर उन्होंने विकास अधिकारी राकेश जानू को तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अधिशासी अभियंता मनरेगा महेंद्र सिंह सूरा, विकास अधिकारी राकेश जानू, सहायक अभियंता अमित चौधरी ,खाजपुर सरपंच भागीरथ सिंह , भडुन्दा कलां सरपंच सुरेंद्र सिंह झाझड़िया, दोरासर सरपंच दिलीप मीणा,कनिष्ठ तकनीकी सहायक गोपाल सिंह आदि साथ रहे।

Related Articles

Back to top button