झुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की जनसमस्याएं

Avertisement

मौके पर हुआ समाधान : नयाबास में खुलेगी उचित मूल्य की दुकान

क्यामसर गांव में टैंकर से होगी जलापूर्ति

झुंझुनूं, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने, समझने और समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को धनुरी गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। रात्रि चौपाल में पेयजल, रास्तों के प्रकरण, अतिक्रमण, बिजली, सड़क और अन्य समस्याओं से संबंधित 18 परिवाद आए। जिला कलक्टर ने समस्याओं के नियमानुसार समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और गांव वालों को आश्वासन दिया की प्रशासन सभी की समस्याओं को लेकर गंभीर है और उनकी समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जाएगा।
धनुरी गांव के लोगों ने कलेक्टर को परिवाद दिया कि गांव के ग्रामीण बैंक को अन्यत्र स्थानांतरण नहीं किया जाए इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही राजस्व अधिकारियों को ग्राम पंचायत को भूमि देने के निर्देश दिए । पेयजल समस्याओं की सुनवाई के दौरान कलेक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों से धनुरी गांव में बनी टंकी के बारे में जानकारी ली तो संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी कि अगले एक महीने में सभी कार्य पूर्ण गांव की सप्लाई चालू कर दी जाएगी ।

मौके पर ही हुआ इन समस्याओं का समाधान

  • रात्रि चौपाल में नयाबास के लोगों ने कलेक्टर से उचित मूल्य की दुकान गांव में लगाने के मांग की जिस पर कलेक्टर ने मौके पर ही जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए। इस पर रसद अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि नयाबस में अस्थाई उचित मूल्य की दुकान लगाई जाएगी वहीं अगस्त महीने का राशन नयाबास में ही वितरित किया जाएगा ।
  • क्यामसर गांव के लोगों ने बताया कि उनके कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है । इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जलदाय विभाग को निर्देश दिए की आज से ही टैंकर चलाए जाएं एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ।

धनुरी गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत को लेकर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी चार दिन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए ।

इस दौरान जिला परिषद सीईओ अंबालाल मीणा, मलसीसर एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button