झुंझुनूताजा खबर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने दिए निर्देश

झुंझुनूं, जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने अधिकारियों से कहा है कि वे मुख्यमंत्राी बजट घोषणा के कार्यो को प्राथमिकता देवें। उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं के लिए भूमि आंवटन की आवश्यकता है उनके लिए समीक्षा कर जल्द भूमि आंवटन की कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे समय पर पुस्तिका प्रकाशन, जिला स्तरीय प्रदर्शनी, युवा सम्मेलन, किसान सम्मेलन, महिला सम्मेलन, अन्त्योदय सेवा शिविर की तैयारियों पूर्ण कर लेवें। उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने पेयजल आपूर्ति को लेकर भी समीक्षा करते हुए पीएचइडी एसई शरद माथुर को चूरू एवं हनुमानगढ़ जिले के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने के निर्देश दिए। वहीं अति. जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने अधिकारियों से कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को समय सीमा में निस्तारित करें। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button