ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने चखा इंदिरा रसोई के भोजन का स्वाद

किया औचक निरीक्षण

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने रविवार को शहर में बस डिपो स्थित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में खाने, पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने इंदिरा रसोई में स्वंय भोजन कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशीप योजनाओं में इंदिरा रसोई संचालित है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि यहां भोजन के लिए आने वाले सभी लोगों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण व पोष्टिक भोजन दिया जाए, वहीं परिसर में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखा जायें। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई सहित नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button