एवीवीएनएल समेत सभी विभागों को दिए दिशा -निर्देश
झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेते हुए जिलें में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को बिजली कनेक्शन समय पर जारी करनें के निर्देश दिए। वहीं जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति बरकरार रखनें के निर्देश दिए। जिला कलक्टर कुड़ी ने कृषि विभाग के अधिकारियों यूरिया एवं डीएपी की समुचित व्यवस्था रखनें के निर्देश दिए जिससे किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े क्योंकि यूरिया की मांग फरवरी माह तक बनी रहतीं हैं। चिकित्सा विभाग और नगरीय निकाय मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्राण बरकरार रखे। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान पोर्टल में पेंडिग प्रकरणों पर भी कार्यवाही कर उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए।