ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर का नवाचार : जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में दी जाएगी सीपीआर ट्रेंनिंग

सीपीआर ट्रेंनिंग की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

सीकर, सीकर के जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के नवाचार के तहत सीकर जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को कार्डियक अरेस्ट की स्थिति से बचने के लिए सीपीआर ट्रेंनिंग दी जाएगी। जिला कलेक्टर चौधरी ने बताया कि नवाचार के तहत प्रत्येक ब्लॉक के 10 विज्ञान स्ट्रीम के अध्यापकों को जिला स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी जो आगे ब्लॉक स्तर के सभी विद्यालयों में जाकर सीपीआर की ट्रेंनिंग देंगे।

नवाचार के तहत बुधवार को राधा कृष्ण मारू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीपीआर ट्रेंनिंग की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई इस दौरान प्रत्येक ब्लॉक्स के साइंस स्ट्रीम के 10 अध्यापकों को सीपीआर की कड़ी ट्रेनिंग दी गई जो आगे ब्लॉक स्तर पर दूसरे लोगों को ट्रेनिंग देंगे ताकि अभियान को जिले में सफलतापूर्वक लागू किया जा सके। अभियान को आईआरएफसी एवं जैन कंप्रिहेंसिव रेस्क्यूयशन ट्रेनिंग सेंटर की सहायता से धरातल पर उतारा जाएगा।

कार्यशाला के दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि कार्डियक अरेस्ट आने की स्थिति में सीपीआर ट्रेनिंग देकर व्यक्ति को नया जीवनदान दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सीपीआर ट्रेंनिंग की कार्यशालाएं आयोजित की जाकर नवाचार को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जाएगा। इस दौरान डॉ. वीके जैन, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक राकेश कुमार, विद्यालय प्रिंसिपल दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button