झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित

झुंझुनू, आगामी मानसून के दौरान जिले में बाढ़ व अतिवृष्टि की संभावना को मध्य नजर रखते हुए जिला कलेक्ट्रेट में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 15 जून से 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 114 में संचालित किया जाएगा। आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01592-232 237 एवं 1077 पर आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती हैं। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल को आपदा नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जनधन की सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button