ताजा खबरसीकर

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण

सीकर, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र सीकर में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ श्री दिगंबर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वर्धमान विद्या विहार स्कूल, चितलांगिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बजाज रोड सीकर सहित अन्य संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान कक्ष में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को दुरूस्त करवाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या संबंधित जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्र पर आधारभूत सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, रैम्प, गेट, बाउंड्रीवॉल सहित सभी व्यवस्था करवाने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से निर्वाचन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगो से वार्ता कर भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करने की अपील करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों को पाबंद करने के निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक मतदान बूथ पर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदातओं के लिए भी रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाब्ता लगाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीकर जय कौशिक सहित प्रशासन तथा पुलिस अधिकारी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button