लोकतंत्र मजबूती के लिए जिलेवासियों से की शत—प्रतिशत मतदान की अपील
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को सीकर शहर के पिपराली रोड़ निवासी 83 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक पं. सांवरमल शर्मा को ”वोट सीकर वोट” मतदान दिवस 19 अप्रेल को मतदान करने का ई—सर्टिफिकेट दिया। वहीं लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 19 अप्रैल 2024 को शत—प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि मतदाताओं का एक-एक वोट महत्वपूर्ण है तथा आपके इसी एक वोट से देश के विकास की बुनियाद पड़ती है एवं लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी तथा 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी गई है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सीकरवासी 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर जिले को देश में प्रथम स्थान दिलाएं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदाता मतदाता जागरूकता अभियान के लिए बनाई गई वेबसाइट zilasikar.in पर मतदान की ई-शपथ ले सकते है। इस मौके पर उपखण्ड़ अधिकारी सीकर जय कौशिक, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, सांवरमल, पत्रकार मनोज शर्मा उपस्थित थे।