स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रभावी कार्यवाही करें: जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज
सरकारी कर्मचारी राजनीतिक टिप्पणियां करने से बचें : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी ठोस कार्यवाही – जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी
नीमकाथाना, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी एवं जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीकर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने, एफएसटी एवं वीएसटी को सक्रिय रखते हुए अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करेंने के निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार की राजनीतिक टिप्पणियों से बचें । यदि कोई कार्मिक आचार संहिता के उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसे पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख बस अड्डों पर निगरानी रखी जाये जिससे किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री का आवागमन नहीं हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने निर्देश दिये कि वृद्धजन व दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्रों पर नहीं आ सकते उनकी सूची तैयार करावें साथ ही उनके लिए होम वोटिंग की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने विधानसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यो में किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने सभी प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्वाचन कार्य से जुडे प्रत्येक निर्देशों भली प्रकार से अध्ययन करें और इनकी अक्षरश: पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
बैठक में सीकर पुलिस अधीक्षक परीस देशमुख ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम को आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने, रात्री गश्ती दल बढ़ाने एवं अवैध शराब के मामलों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए ।
नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त चेक पोस्ट लगवाने, फ्लाइंग स्क्वायड टीम को गश्ती दल के रूप में भी इस्तेमाल करने, हरियाणा से लगते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, एसडीएम राजवीर सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज सहित सम्बंधित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।