झुंझुनूताजा खबर

जिला स्तरीय आयुर्वेद दिवस एवं धन्वन्तरि जयन्ती समारोह 21 विभागीय कार्मिक / भामाशाह होंगे सम्मानित

सूचना केन्द्र में आयोजित होगा

झुन्झुनू, आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार की ओर प्रदत्त निर्देशों की पालना में आयुर्वेद विभाग झुन्झुनू की ओर से रविवार 23 अक्टूबर 2022 को मध्याह्न 11. 15 बजे सूचना केन्द्र सभागार में जिला स्तरीय आयुर्वेद दिवस एवं धन्वन्तरि जयन्ती समारोह आयोजित किया जावेगा।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुभाषचन्द्र भारद्वाज ने बताया की इस वर्ष का कार्यक्रम “हर दिन हर घर आयुर्वेद” थीम पर आयोजित किया जावेगा जिसमें परिचर्चा व संगोष्ठी के माध्यम से वर्तमान मे जीवनशैली जन्य बिमारियों यथा डायबिटिज, उच्च रक्तचाप, मोटापा, एनिमिया, अवसाद व तनाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी आदि में आयुर्वेद के सामान्य चिकित्सा सिद्वान्तों से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है, इस बारे में आमजन को जागरूक किया जावेगा।

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना के पश्चात 3 भामाशाह व 18 विभागीय कार्मिकों को सम्मानित किया जावेगा । भामाशाह वर्ग में सेठ ताराचन्द खेतान रामपुरा, ब्रिजेन्द्र सिंह आबूसरिया आबूसर, अब्दुल कय्यूम फातिमा फार्मेसी नुआ, चिकित्सक वर्ग में डॉ. महेश कुमार माटोलिया,बीडीके अस्पताल झुन्झुनू, डॉ. राजेन्द्र कुमावत ढहरयान बावड़ी, डॉ. कविता कुमावत भालोठ, डॉ. राकेश माहिच बलरिया, डॉ. सुनिता कुमारी बड़वासी, डॉ केशर काजला बेरी, डॉ. पवन कुमार माकड़ो नर्स कम्पाउण्डर वर्ग में मेहरबानी झुन्झुनू, मंजू झाझड़िया डूमोली खुर्द, सुमन लुटू रीतु सागा, कपिल कुमार अलीपुर व अन्य वर्ग में नरेन्द्र कुमार कनिष्ठ सहायक, राजबाला नीम की ढाणी, रतन सिंह जैतपुरा, संदीप शर्मा केहरपुराकलां योग प्रशिक्षक पवन कुमार आलड़िया खाजपुर नया, पूनम कुमारी अलीपुर को सम्मानित किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button