ताजा खबरसीकर

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कल

मुख्यमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअली संवाद एवं संबोधित करेंगे

सीकर, सीकर जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअली संवाद एवं संबोधित करेंगे। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद करने के साथ संबोधित करेंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले नवनियुक्त कार्मिकों का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण करने के साथ ही उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस दौरान नवनियुक्त कार्मिक को वेलकम किट भी प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button