ताजा खबरसीकर

पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

Avertisement

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधीक्षण अभियन्ता चुन्नीलाल भास्कर ने आदेश जारी कर

सीकर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधीक्षण अभियन्ता चुन्नीलाल भास्कर ने आदेश जारी कर ग्रीष्म ऋतु 2022 में पेयजल व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन एवं संधारण तथा जल परिवहन व्यवस्थ के नियंत्रण के लिए जिला सीकर के अधीन जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष 01572—251153 की स्थापना की गई है जो 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में दैनिक रूप से प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर में इन्द्राज करवायेंगे तथा शिकायत के संबंध में कार्यवाही की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी से प्राप्त कर प्रगति की सूचना प्रतिदिन प्रात: 10 बजे तक इस कार्यालय एवं उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे। कन्ट्रोल रूम में तीन पारियों में कार्यरत रहेगा।

आदेशानुसार प्रभारी अधिकारी आर.पी गौड अधिशाषी अभियंता एवं तकनीक सहायक प्रथम जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत सीकर मोबाईल नम्बर 8005855942, सह प्रभारी अधिकारी मोहसीन खान सहायक अभियंता एवं तकनीकी सहायक द्वितीय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीकर मोबाईल नम्बर 7506600993, प्रेम कुमार सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखण्ड प्रथम सीकर मोबाईल नम्बर 7976686964 को नियुक्त किया गया है। नियुक्त कर्मचारी से प्राप्त शिकातयों के संबंध में खण्ड सीकर के लिए आर.के राठी अधिशाषी अभियंता खण्ड नीमकाथाना मोबाईल नम्बर 9982510982 एवं खण्ड लक्ष्मणगढ़ के लिए राकेश कुमार सहायक अभियन्ता एवं खण्ड लक्ष्मणगढ़ मो. 7206393624 को अवगत करवायेंगे तथा निस्तारण की सूचना प्राप्त करेंगे। प्रभारी अधिकारी तथ सह प्रभारी अधिकारी संबंधित अधिशाषी अभियंता से प्राप्त शिकायतों, समस्याओं के निस्तारण की सूचना प्राप्त कर जलापूर्ति की दैनिक रिपोर्ट प्रात: 8.30 बजे तक केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 0141—2222548 पर सूचना दे सकते है।

Related Articles

Back to top button